देश की खबरें | राजस्थान: बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर हत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के पाली जिले में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जयपुर, आठ फरवरी राजस्थान के पाली जिले में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई।
जैतपुर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मोहनलाल बैरवा (65) के रूप में हुई और उनके परिजनों की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाले मादाराम बेटे के जन्मदिन पर घर के बाहर डीजे लगाकर पार्टी कर रहे थे, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी, जिस वजह से मोहनलाल उन्हें समझाने गये थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पार्टी के दौरान मादाराम, उसके दो बेटों और पत्नी ने मोहनलाल पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
अधिकारी ने बताया कि मोहनलाल को उपचार के लिये नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)