जोधपुर, दो जनवरी राजस्थान के जोधपुर में पुलिस के एक उपनिरीक्षक की बृहस्पतिवार सुबह सैर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उपनिरीक्षक को जोधपुर स्थित एम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सहायक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भोपाल सिंह ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण डीएसटी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक करणी दान (39) बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने आवास के पास कृष्णा नगर पार्क में टहल रहे थे।
उन्होंने कहा, “वह (दान) रोजाना टहलने जाते थे। आज (बृहस्पतिवार सुबह) अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह टहलते हुए गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें एम्स पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।”
वह बालोतरा जिले के बदनावा के रहने वाले थे और 2014 में उनका चयन उपनिरीक्षक के पद पर हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि दान के परिवार में उनकी पत्नी, छह वर्षीय बेटा और मां हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)