देश की खबरें | राजस्थान: विधानसभा उपचुनाव के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया

जयपुर, 19 अक्टूबर राजस्थान में सात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के तहत शनिवार को एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दौसा सीट पर ‘राइट टु रिकॉल पार्टी’ के मोहनलाल ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई और नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।

नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, मतदान 13 नवम्बर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवम्बर को की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)