Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान सरकार का 'विजन 2030' दस्तावेज पांच अक्टूबर को जारी होगा

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण सरकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है, ये आगे भी जारी रहेंगी. गहलोत ने शनिवार शाम बीकानेर में भुजिया-पापड़ व्यवसायियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

Rajasthan CM Ashok Gehlot Photo Credits: Twitter

जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'विजन 2030' दस्तावेज पांच अक्टूबर को जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को बिसाऊ (झुंझुनूं) में एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी ‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरुआत की है.

उन्होंने कहा कि अब तक 2.50 करोड़ से अधिक लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव प्राप्त हो चुके हैं. इन्हीं के आधार पर पांच अक्टूबर, 2023 को ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट’ जारी किया जाएगा. इसमें सुझावों के जरिए प्रत्येक प्रदेशवासी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. GST New Rule: देशभर में 1 अक्टूबर से महंगा हो जाएगा Online गेम खेलना, वित्त मंत्रालय ने 28 फीसदी जीएसटी लगाया

उन्होंने कहा,‘‘ हमने पांच साल में चार गुना गति से प्रगति की है. अब वर्ष 2030 तक प्रगति की गति को 10 गुना बढ़ाना हमारा लक्ष्य है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तीकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत संरचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मानक राज्य बन गया है.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण सरकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है, ये आगे भी जारी रहेंगी. गहलोत ने शनिवार शाम बीकानेर में भुजिया-पापड़ व्यवसायियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\