देश की खबरें | राजस्थान सरकार ने समाज के हर वंचित को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा : राज्यपाल मिश्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वंचित को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर आमजन में नई ऊर्जा का संचार किया है।
जयपुर, 10 फरवरी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वंचित को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर आमजन में नई ऊर्जा का संचार किया है।
राज्यपाल राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के छठवें सत्र की शुरुआत पर सदन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद समाज के हर वंचित को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर विकासपरक दृष्टिकोण का दायरा बढ़ाते हुये राज्य की लोककल्याणकारी सरकार ने कृषक-ऋण माफी, इंदिरा रसोई योजना, औद्योगिक विकास, वन स्टॉप शॉप, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, महिला सशक्तीकरण, जल संरक्षण योजना, पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं का विस्तार कर आमजन में नई ऊर्जा का संचार किया है।
मिश्र ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के रोगियों का सम्पूर्ण इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगियों की जान बचाने के लिए मंहगे इंजेक्शन निःशुल्क लगाये जा रहे हैं... तथा सीने में संक्रमण की जांच के लिए एच. आर. सीटी स्कैन सहित अन्य जांचों की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की गयी है।
मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना कोरोना काल में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है। इस योजना के प्रारम्भ से अब तक 86 करोड़ से अधिक बाह्य रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसके तहत विभिन्न प्रकार की 713 दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
राज्यपाल ने सदन में संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों का भी वाचन किया। देश के इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण में संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्तव्यों का वाचन किया गया।
इससे पहले राज्यपाल मिश्र के अभिभाषण के लिए विधानसभा पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य और विधानसभा सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने उनका स्वागत किया। विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल को आरएसी की बटालियन ने सलामी दी।
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)