जयपुर, पांच सितंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार उद्योगपतियों के लिए निवेश अनुकूल माहौल तैयार करने तथा हर क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए दूरदर्शिता के साथ काम कर रही है।
शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार राज्य को आर्थिक विकास और निवेश के गढ़ के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में एक फिल्म निर्माता ने राजस्थान में फिल्म सिटी की जरुरत के बारे में बताया तो सरकार द्वारा चार घंटों में ही जमीन चिन्हित कर उसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार महीनों और दिनों में नहीं घंटों में राज्य के विकास के लिए निर्णय ले रही है।''
उन्होंने कहा कि राज्य के उद्यमियों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में दो लाख 24 हजार करोड़ रुपये के समझौते (एमओयू) कर संयुक्त उद्यम बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार केवल एमओयू पर हस्ताक्षर करने में ही नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने में विश्वास रखती है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार 'इकोनोमिक टाइम्स राजस्थान बिजनेस समिट' को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को लाभदायक माहौल देने के लिए लगातार नयी नीतियां बनाई जा रही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY