देश की खबरें | राजस्थान सरकार ने 'ग्रीन' आतिशबाजी की मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के अलावा पूरे राज्य में 'ग्रीन' आतिशबाजी की मंजूरी शुक्रवार को दे दी। राज्य के गृह विभाग ने राज्य में आतिशबाजी की बिक्री को लेकर संशोधित परामर्श जारी किया है जिसमें यह अनुमति दी गई है।

जयपुर, 15 अक्टूबर राजस्थान सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के अलावा पूरे राज्य में 'ग्रीन' आतिशबाजी की मंजूरी शुक्रवार को दे दी। राज्य के गृह विभाग ने राज्य में आतिशबाजी की बिक्री को लेकर संशोधित परामर्श जारी किया है जिसमें यह अनुमति दी गई है।

परामर्श के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति, उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्णय को ध्यान में रखते हुए यह संशोधित परामर्श जारी किया जा रहा है।

इसके अनुसार,' एनसीआर क्षेत्र को छोड़ते हुए संपूर्ण राजस्थान में केवल ग्रीन आतिशबाजी को बेचने व चलाने की अनुमति होगी।'

वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में आतिशबाजी बेचने व चलाने पर प्रतिबंध रहेगा।

इसके अनुसार ग्रीन आतिशबाजी को दीवाली, गुरुपर्व, व अन्य त्योहार पर रात आठ से दस बजे तक, छठ पर्व पर प्रात: छह से आठ बजे तक, क्रिसमस व नयू ईयर पर रात 11.55 बजे से आधी रात बाद 12.30 बजे तक चलाने की अनुमति होगी।

इसके अनुसार ग्रीन आतिशबाजी की पहचान आतिशबाजी के प्रत्यके बॉक्स पर नीरी द्वारा जारी किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 30 सितंबर को एक परामर्श जारी कर राज्य में एक अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार की आतिशबाजी को बेचने व चलाने पर प्रतिबंध लागू किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\