Rajasthan Road Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

हिन्दी. राजस्थान के जोधपुर जिले के बोरानाडा इलाके में एक एसयूवी के यात्री बस से टकरा जाने के बाद उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी

Road Accident (Photo: PTI)

जोधपुर (राजस्थान), एक जुलाई: राजस्थान के जोधपुर जिले के बोरानाडा इलाके में एक एसयूवी के यात्री बस से टकरा जाने के बाद उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति का इलाज एम्स में किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर है अधिकारी के मुताबिक, एसयूवी में सवार लोग अपने एक मित्र के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. यह भी पढ़े: MP Road Accident: दमोह में बस कंटेनर की टक्कर में 3 की मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस को शाम को लगभग चार बजे सूचना मिली कि बोरानाडा इलाके में एक एसयूवी यात्री बस से टकरा गई है अधिकारी ने कहा, “वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई चार अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान नवलाराम (70), उनके भाई दलाराम (65), रिश्तेदार त्रिलोकराम (68) और दयाराम (70) के रूप में हुई है उन्होंने बताया कि सभी मृतक जोधपुर के सिलावटा गांव के रहने वाले थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\