देश की खबरें | राजस्थान : जौहरी के यहां लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान पुलिस ने जयपुर में जेवरात के एक शोरूम में दिन दहाड़े लूट की वारदाता का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 23 अक्तूबर राजस्थान पुलिस ने जयपुर में जेवरात के एक शोरूम में दिन दहाड़े लूट की वारदाता का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों से लूट के 12 किलो चांदी के जेवर व 200 ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त प्रदीप मोहन शर्मा ने शुक्रवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | स्वतंत्र देव ने कहा- विपक्षी दलों की अपने रिश्तेदारों को आत्मनिर्भर बनाने का रहता है प्रयास.

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह सामने आया कि यह लूट एक अंतरराज्यीय गिरोह ने की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के तहत सबसे पहले आरोपी विनोद प्रजापत को जयपुर में पकड़ा और उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुग्राम से दिलीप कुमार शर्मा उर्फ माही उर्फ किटटू, सुमित कुमार उर्फ संदीप यदुवंशी, दीपक उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2,298 नए मामले आए सामने, चौबीस घंटे में 40 की मौत, 3025 मरीज इलाज के बाद हुए डिस्चार्ज: 23 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शर्मा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूट का माल लगभग 12 किलो चांदी के जेवर तथा लगभग 200 ग्राम सोना बरामद किया गया।

शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में शामिल दो आरोपी रमन व पंकज फरार हैं जिनकी तलाश चल रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार को जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में तीन हथियाबंद नकाबपोशों ने आभूषणों की एक दुकान में धावा बोला और जवाहरात ले गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\