देश की खबरें | राजस्थान: उपनिदेशक सहित पांच कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य में चार स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को आयुर्वेद के उपनिदेशक सहित पांच कर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
जयपुर, चार फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य में चार स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को आयुर्वेद के उपनिदेशक सहित पांच कर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जैसलमेर के आयुर्वेद उपनिदेशक डा रोशलनलाल को बिल पारित कराने की एवज में 4,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दौसा जिले के जुरहरा थाने के हेड कांस्टेबल सोहन लाल को परिवादी से उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण की रिपोर्ट उसके पक्ष में भिजवाने के लिये सात हजार रूपये की रिश्वत लेते ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।
सोनी ने बताया कि गंगानगर के घड़साना के जल संसाधन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेन्द्र कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद सिंह (संविदाकर्मी) को परिवादी के पिता के वेतन संबंधी कार्य की एवज में 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, जयपुर नगर निगम हैरिटेज किशनपोल कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार महावर को परिवादी से विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 600 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)