देश की खबरें | राजस्थान : पानी के हौद में मिला युवक-युवती का शव

जयपुर, 28 अप्रैल राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में बृहस्पतिवार सुबह पानी के हौद से युवक-युवती के शव मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों बीती रात से घर से गायब थे और सुबह उनके शव पानी के हौद में मिले।

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान अक्षय (20) और नीशू (21) के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था।

पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)