देश की खबरें | राजस्थान: सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 12 श्रद्धालुओं की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
जयपुर, 31 अगस्त राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बीकानेर-जोधपुर राजमार्ग पर श्रीबालाजी मंदिर के पास हुआ, मरने वालों में आठ महिलायें शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि वैन में सवार लोग रामदेवरा व करणी माता मंदिर के दर्शन करने बाद वापस लौट रहे थे।
श्रीबालाजी पुलिस थाने के थानाधिकारी लालचंद मीणा ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है तथा अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां तथा नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने हादसे पर शोक जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए कहा,' राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार,' प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है । घायलों को 50 -50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। गहलोत ने ट्वीट किया,' नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।'
गहलोत ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)