मुंबई, नौ अप्रैल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्थन जताया।
‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक हैं।
राज ठाकरे का यह कदम आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठजोड़ की संभावनाओं को मजबूत कर सकता है।
‘गुड़ी पड़वा’ पर मनसे की रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने की घोषणा की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ‘देश का भविष्य’ तय करेगा।
ठाकरे ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं की चिंताओं पर ध्यान देंगे और महाराष्ट्र को उसकी कर अदायगी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय राजस्व का बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए।
राज ठाकरे ने कहा, ‘‘मेरी कोई आकांक्षा नहीं है। जब देश में मजबूत नेतृत्व की जरूरत है तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बिना शर्ता भाजपा, शिवसेना और राकांपा का समर्थन करेगी। यह केवल नरेन्द्र मोदी के लिए है।’’
मुख्यमंत्री शिंदे ने राज ठाकरे के समर्थन के लिए आभार जताया। राज्य के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की घोषणा की सराहना की।
हालांकि ठाकरे ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी या नहीं। मनसे ने चुनाव में अब तक कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।
ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को भी कहा जो इस साल के अंत में होने हैं।
मनसे नेता ने शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में इस बारे में विस्तार से बात रखी कि मोदी को लेकर उनके रुख में बदलाव कैसे आया है।
उन्होंने कहा, ‘‘2014 के बाद जब मैंने देखा कि (प्रधानमंत्री के) भाषणों में कही गई बातें जमीन पर नहीं उतर रहीं तो मैंने उनका खुलकर विरोध किया। लेकिन जब भी उन्होंने कुछ अच्छा किया, जैसे अनुच्छेद 370 की मिसाल ले लें, तो मैंने इसका स्वागत किया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)