जर्मनी के मशहूर हैवी मेटल म्यूजिक फेस्टिवल पर बारिश ने फेरा पानी
जर्मनी में लगातार हो रही बारिश से मशहूर वाकेन हैवी मेटल म्यूजिक फेस्टिवल भी प्रभावित हुआ है.
जर्मनी में लगातार हो रही बारिश से मशहूर वाकेन हैवी मेटल म्यूजिक फेस्टिवल भी प्रभावित हुआ है. आयोजकों को प्रशंसकों से अपील करनी पड़ी कि मौसम खराब है, वे ना आएं. इस आयोजन में करीब 85 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी.जर्मनी के मशहूर वाकेन हैवी मेटल म्यूजिक फेस्टिवल पर इस साल बारिश ने पानी फेर दिया है. वाकेन ओपन एयर आयोजन के 32वें संस्करण का समारोह 2 अगस्त से शुरू होना था. लेकिन बीते कुछ दिनों से जर्मनी के एक बड़े हिस्से में लगातार बारिश हो रही है. आयोजन स्थल पर पानी और कीचड़ फैला है. मौसम की खराब स्थिति के कारण एक दिन पहले से ही आयोजक समारोह में हिस्सा लेने आ रहे लोगों को लौटाने लगे.
इस संबंध में इवेंट की वेबसाइट पर अपील की गई, "मोटर वाहनों से आ रहे सभी मेटलहेड्स से अपील की जाती है कि अगर वे यहां के लिए रवाना हो चुके हैं, तो वाकेन की अपनी यात्रा रद्द कर दें, या यात्रा शुरू ही ना करें. यह स्थिति समारोह के अंत तक लागू रहेगी. यह फैसला लेते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है."
बारिश के कारण जलभराव और कीचड़
2 अगस्त को तड़के, आयोजन शुरू होने के निर्धारित कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मौसम की स्थिति देखते हुए "यथोचित दर्शक क्षमता" पूरी हो चुकी है. ऐसे में और लोगों को यहां आने का कार्यक्रम स्थगित कर देना चाहिए. आयोजकों के मुताबिक, इस समारोह के इतिहास में पहली बार ऐसा फैसला लिया गया है. आयोजकों ने कहा, "हम बहुत दुखी हैं, लेकिन मौसम की खराब स्थिति के कारण दुर्भाग्य से हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है."
लगातार बारिश के कारण आयोजन स्थल और आसपास की जगहों पर जलभराव और कीचड़ है. कैंपिंग और इवेंट की जगहें खराब स्थिति में है. आयोजकों का कहना है कि सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हालांकि आयोजकों ने यह भी कहा कि जो गाड़ियां समारोह स्थल के नजदीक पहुंच चुकी हैं, उन्हें लाने की कोशिश की जाएगी.
85 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी
यह हेवी मेटल म्यूजिक फेस्टिवल उत्तरी जर्मनी के वाकेव गांव में होने वाला है. हर साल दुनियाभर से हजारों लोग इस समारोह में पहुंचते हैं. इस साल यहां 85 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी. एक टिकट की कीमत करीब 330 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 30 हजार) है. समारोह ने नौ चरणों में 200 से अधिक संगीत कार्यक्रमों की योजना बनाई थी, जिसमें आयरन मेडेन, मेगाडेथ, हेलोइन और डोरो पेस्च जैसे कार्यक्रम शामिल थे.
हालांकि आयोजन 2 अगस्त को शुरू हो रहा था, लेकिन एक दिन पहले से ही लोग आयोजन स्थल पर पहुंचने वाले थे. ऐसे में बारिश के चलते 1 अगस्त की दोपहर तक कई वाहन ट्रैफिक जाम और कीचड़ में फंसे हुए थे. कुछ प्रशंसकों ने अपनी फंसी हुई कारों से कैंपिंग कुर्सियां निकालकर सड़क किनारे ही बियर पीना शुरू कर दिया.
कई प्रशंसक घुटने तक कीचड़ में डूबे दिखाई दिए. जैसे ही लाउडस्पीकरों से संगीत बजा, वे बारिश में ही झूमते नजर आए. इन्हीं में से एक प्रशंसक एंटजे भी थीं, जो समारोह में हिस्सा लेने स्विट्जरलैंड से आईं. उन्होंने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि मौसम की मार को वह अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगी. एंटजे ने कहा, "मैं एक साल से इसका इंतजार कर रही थी. मुझे पार्टी करनी है, है ना?"
इस घटनाक्रम से कई प्रशंसक नाराज हैं. आयोजकों की आलोचना भी हो रही है कि उन्होंने पहले ही चीजें स्पष्ट नहीं की और संवाद में कमी दिखाई. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि मौसम के पूर्वानुमानों को देखते हुए बेहतर तैयारी की जानी चाहिए थी.
पीयू/एसएम (डीपीए)