देश की खबरें | केरल के विभिन्न हिस्सों में बारिश, मौसम विभाग ने चार जिलों के लिये जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को राज्य के तीन उत्तरी जिलों में दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को राज्य के तीन उत्तरी जिलों में दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

आईएमडी ने कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में ‘ऑरेंज अलर्ट’ और प्रदेश के नौ अन्य जिलों के वास्ते दिन के लिये ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम विभाग ने दिन में पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के कुछ स्थानों में गर्जन और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

इसने 14 से 16 जून तक राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिये ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

‘ऑरेंज अलर्ट’ यानी 11 से 20 सेमी के बीच बहुत भारी बारिश और ‘येलो अलर्ट’ का मतलब 6 से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है।

आईएमडी ने बताया कि उत्तरी गुजरात और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवात के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों के दौरान केरल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक वर्षा होगी।

मौसम की चेतावनी के मद्देनजर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को पेड़ों के नीचे न खड़े होने या वाहन नहीं खड़े करने को लेकर परामर्श दिया। केएसडीएमए ने कहा कि तेज हवाओं के कारण पेड़ गिर सकते हैं।

अधिकारियों ने छप्पर, चादर या असुरक्षित घरों में रहने वालों को सुरक्षित भवनों में जाने का परामर्श दिया।

इस बीच, आईएमडी ने खराब मौसम और तेज हवाओं की संभावना के कारण मछुआरों को 13 से 17 जून तक केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने भी कहा कि रविवार तक केरल और तमिलनाडु तटों पर ऊंची लहरें और तूफान आने की आशंका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\