देश की खबरें | दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओले भी गिरे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई और ओले गिरे। दिल्ली में लगातार चौथे दिन बारिश हुई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, छह जनवरी राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई और ओले गिरे। दिल्ली में लगातार चौथे दिन बारिश हुई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। बादल छाए रहने के कारण दृश्यता काफी घट गयी और कुछ देर में हुई भारी बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर जलजमाव के कारण यातायात बाधित हुआ।

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पंचवटी रेड लाइट पर जलजमाव के कारण आजादपुर से मुकरबा चौक तक की सड़क पर यातायात पर असर पड़ा है। कृपया इस मार्ग से जाने से परहेज करें।’’

मौसम विभाग ने बताया कि दिन में भी बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है।

गुरुग्राम के निवासियों ने बारिश और ओले गिरने के वीडियो साझा किए।

सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की।

पालम, लोधी रोड, रिज क्षेत्र और आयानगर के मौसम केन्द्रों ने इस दौरान क्रमश: 4.2 मिलीमीटर, 10.4 मिलीमीटर, 5.1 मिलीमीटर और 8.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।

बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो 15 साल में जनवरी में सबसे कम था। घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता ‘शून्य’ मीटर हो गयी थी।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है और आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान भी जताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\