देश की खबरें | राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के ऊपर बने एक परिसंचरण तंत्र के चलते कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग तथा शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।
जयपुर, 12 मार्च राजस्थान के ऊपर बने एक परिसंचरण तंत्र के चलते कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग तथा शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।
जयपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को शाम को राजधानी में बारिश होने की संभावना जताई है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के चलते शुक्रवार को कोटा, जयपुर, भरतपुर सम्भाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी है। शेखावाटी क्षेत्र में आज कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा तथा अगले 4-5 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कोटा के मंदाना में 4.0 मिलीमीटर, देगोड़ 3.0 मिलीमीटर, बारां 3.0 मिलीमीटर, मंगरोल में 3.0 , हनुमानगढ और चूरू में 3-3 मिलीमीटर, कोटा-हवाई अड्डे में 2.8, मिलीमीटर संगोड़ (कोटा) 2.0, बूंदी में 2.0 , शाहाबाद में 2 मिलीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 1-1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं शुक्रवार सुबह से शाम तक कोटा में 5 मिलीमीटर और पिलानी में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)