Train Update: रेलवे ने असम में बाढ़, बिहार में प्रदर्शनों के चलते कुछ ट्रेन रद्द कीं

असम में एनएफआर के रंगिया डिवीजन में नलबाड़ी और घोगरापार रेलवे स्टेशन के बीच बाढ़ के पानी से रेल पटरियों को हुए नुकसान के कारण कई ट्रेन को या तो रद्द कर दिया गया है या कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगईगांव की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

गुवाहाटी, 17 जून: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बिहार में सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों और असम में बाढ़ की स्थिति के कारण शुक्रवार को कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया. एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सव्यसाची डे ने यहां बताया कि बिहार के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब छह बजकर 10 मिनट पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन संख्या 15652 गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस के छह डिब्बों में आग लगा दी.

हालांकि, ट्रेन में सवार 1,169 यात्रियों में से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली एक्सप्रेस और कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस शुक्रवार को रद्द रहेंगी. 21 जून को चलने वाली भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.

असम में एनएफआर के रंगिया डिवीजन में नलबाड़ी और घोगरापार रेलवे स्टेशन के बीच बाढ़ के पानी से रेल पटरियों को हुए नुकसान के कारण कई ट्रेन को या तो रद्द कर दिया गया है या कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगईगांव की ओर मार्ग परिवर्तित किया गया है.

जिन ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, उनमें सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस, सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस, हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं. डे ने कहा कि सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से चलेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\