देश की खबरें | राहुल ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बैठक की, चुनाव तैयारियों पर चर्चा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पार्टी के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

नयी दिल्ली, 22 मार्च कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पार्टी के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

इस बैठक में ठाकोर ने राहुल गांधी को अगले महीने निकाली जाने वाली ‘गांधी संदेश यात्रा’ के लिए भी आमंत्रित किया।

दोनों की इस मुलाकात के दौरान संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

बैठक के बाद ठाकोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में चुनाव होने जा रहा है, उस पर चर्चा हुई। संगठन और आने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।’’

राहुल गांधी से मुलाकात के साथ ही, ठाकोर और शर्मा ने कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख लाल जी देसाई व कई अन्य नेताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।

गुजरात में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\