देश की खबरें | राहुल गांधी आंबेडकर विरोध को लेकर कानूनी तौर पर प्राथमिकी का सामना करेंगे: स्टालिन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ परामर्श से केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आंबेडकर संबंधी बयान के खिलाफ विरोध को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 20 दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ परामर्श से केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आंबेडकर संबंधी बयान के खिलाफ विरोध को आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के मामले में कानूनी तौर पर अपने खिलाफ दर्ज मामले का सामना करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

इरोड की अपनी यात्रा और वहां के लोगों से बातचीत की पृष्ठभूमि में स्टालिन ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें 2026 में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनावों में 200 से अधिक सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने 234 में से 200 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।

इरोड में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 951.20 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 133.66 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं की आधारशिला रखी।

स्टालिन ने 50,088 लाभार्थियों को कुल 284.02 करोड़ रुपये कल्याणकारी सहायता राशि प्रदान की।

उन्होंने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के शीर्ष नेता और विपक्ष के नेता ई. के. पलानीस्वामी पर झूठ बोलने तथा टंगस्टन खनन मुद्दे पर केंद्र से कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

आधिकारिक समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने नयी आठ घोषणाएं कीं जिनमें इरोड, एंथियुर, गोबी, मोडाकुरिची और पेरुंथुराई में 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सड़कें विकसित करना शामिल है जबकि पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव विभाग के कार्यालयों के लिए नयी इमारतें, संयुक्त पेयजल योजनाओं समेत अन्य घोषणाएं भी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\