देश की खबरें | नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नवंबर 2016 में नोटबंदी करके 'आर्थिक सुनामी' लाने का आरोप लगाया।

नांदेड़, नौ नवंबर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नवंबर 2016 में नोटबंदी करके 'आर्थिक सुनामी' लाने का आरोप लगाया।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 63वें दिन मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि टाटा-एयरबस सैन्य विमान परियोजना और वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र जैसी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से छीनकर चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी राज्य गुजरात को दे दिया गया।

गांधी ने आरोप लगाया, "ये परियोजनाएं दो-तीन उद्योगपतियों को दी जाएंगी जो प्रधानमंत्री के दोस्त हैं, और देश की संपत्ति उनके हाथों में जमा हो रही है। बंदरगाह, बुनियादी ढांचा, दूरसंचार, कृषि क्षेत्र इन लोगों को दे दिए गए हैं।"

दिन के दौरान स्थानीय लोगों के साथ अपनी मुलाकातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक युवा लड़के ने उन्हें देश में व्यावहारिक शिक्षा की कमी के बारे में बताया, जिसके कारण नौकरी के अवसर नहीं हैं, जबकि एक छोटी लड़की ने उनसे कहा कि उसके माता-पिता उससे ज्यादा उसके भाई को प्यार करते हैं।

उन्होंने कहा, "लैंगिक भेदभाव अच्छा नहीं है, और जो देश महिलाओं का सम्मान नहीं करता, वह प्रगति नहीं करता। युवा लड़का जो समझता है वह शिक्षा मंत्रालय के शीर्ष नौकरशाह नहीं समझ पाते।"

कांग्रेस नेता ने दावा किया, "संसद में, यदि आप चीन, नोटबंदी जैसे मुद्दे उठाते हैं, तो आपका माइक बंद हो जाता है।"

उन्होंने अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश के युवा देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें देश की सेवा करने के लिए चार साल दिए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन प्रधानमंत्री इससे इनकार करते हैं। तो फिर दोनों सेनाओं के बीच बातचीत क्यों हो रही है।"

इससे पहले, दोपहर में गांधी ने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि नोटबंदी न केवल एक गलती बल्कि सत्ता और पैसा कुछ लोगों की जेब में रखने की भाजपा की रणनीति का भी हिस्सा थी।

उन्होंने कहा कि यह फैसला "आर्थिक सुनामी" लेकर आया और देश अभी भी इसका खामियाजा भुगत रहा है।

उन्होंने दावा किया कि माल एवं सेवा कर देश पर इसलिए लगाया गया क्योंकि भाजपा एमएसएमई क्षेत्र को खत्म करना चाहती थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\