गुवाहाटी, 16 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के दौरान कहा है कि मुख्यमंत्री को ‘‘निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा।’’
शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता यह भूल गए कि वह स्वयं देश भर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लिखित में ले लीजिए, हिमंत विश्व शर्मा को निश्चित रूप से जेल भेजा जाएगा’ - विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान बिल्कुल यही शब्द कहे।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘वह सिर्फ यही कहने के लिए असम आए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी, आपको मेरी शुभकामनाएं। दिन में बाकी समय असम के आतिथ्य का आनंद लीजिए।’’
गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए राज्य में पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैं।
दिन की पहली बैठक गुवाहाटी हवाई अड्डे के समीप एक होटल में तथा दूसरी बैठक यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर चायगांव में हुई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने पहली बैठक के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था। यह बैठक एक बंद कमरे में हुई थी, जिसमें संगठन को मजबूत करने और आगे की चुनौतियों से निपटने की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई।
असम में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY