देश की खबरें | कर्नाटक में युवा नेता की हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण कन्नड़ जिले में युवा नेता प्रवीण नेत्तारु की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है और पार्टी राज्य के अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ आक्रोश से निपटने की कोशिशों में जुटी है।
मेंगलुरु (कर्नाटक), 28 जुलाई दक्षिण कन्नड़ जिले में युवा नेता प्रवीण नेत्तारु की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है और पार्टी राज्य के अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ आक्रोश से निपटने की कोशिशों में जुटी है।
भाजपा के गढ़ दक्षिण कन्नड़ में कार्यकर्ता की हत्या के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार देर रात ऐलान किया कि वह अपनी सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न नहीं मनाएंगे।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को अभी तक जिले में सुलिया या अन्य स्थान से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
मृतक युवा नेता की अंतिम यात्रा में बुधवार को एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं के चेहरे पर रोष और शोक की भावनाएं देखी गयी। चिकमंगलुरु में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने बुधवार को घोषणा की कि वे इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि पार्टी अपने कैडर की रक्षा करने में नाकाम रही है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और दक्षिण कन्नड़ से सांसद नलिन कुमार कतील ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि उनका गुस्सा और हताशा जायज है। उन्होंने कहा कि बेल्लारे में नेत्तारु की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा दे चुके कार्यकर्ताओं को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए राजी कर लेंगे।
गौरतलब है कि पार्टी कार्यकर्ताओं और हिंदू कार्यकर्ताओं ने कतील, मंत्री वी. सुनील कुमार, एस अंगारा और पुत्तुर से विधायक संजीव मतांदूर के खिलाफ उस समय आक्रोश जताया था जब वे मृतक युवा नेता के घर गए थे। कतील की कार को करीब आधे घंटे तक रोके रखा गया और बाद में पुलिस सुरक्षा में वह निकल पाए।
कतील ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति जवाबदेह है और सरकार दोषियों को पकड़ने तथा हत्या की साजिश बेनकाब करने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी।
दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी एवं मंत्री वी. सुनील कुमार ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए कहा कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और हत्या के षडयंत्र का जल्द खुलासा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के आक्रोश को समझती है और दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी।
इस घटना के साम्प्रदायिक रंग लेने का खतरा है। दक्षिणपंथी संगठनों ने संदेह जताया है कि यह हत्या हाल में इसी इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के एक अन्य युवक की हत्या का प्रतिशोध है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)