IPL 2023, DC vs PBKS Live Inning Updates: प्रभसिमरन सिंह के शतक से पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 168 रन का टारगेट
प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में सात विकेट पर 167 रन बनाये.
नयी दिल्ली, 13 मई प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में सात विकेट पर 167 रन बनाये.
दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ चार जीत के बाद प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है जबकि इतने ही मैचों में पांच जीत दर्ज करने वाली पंजाब को बाकी तीनों मैच जीतने होंगे. आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले प्रभसिमरन के अलावा पंजाब के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पंजाब की शुरूआत बहुत खराब रही और ईशांत शर्मा ने शुरूआती स्पैल में दो विकेट लेकर दबाव बना दिया. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 168 रन का टारगेट, प्रभसिमरन सिंह ने खेली शतकीय पारी
दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आये ईशांत का स्वागत हालांकि शिखर धवन ने छक्का लगाकर किया लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रिली रोसोयू को कैच दे बैठे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे शिखर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे.
चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये अक्षर पटेल को प्रभसिमरन ने दो चौके लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की. ईशांत ने हालांकि अगले ही ओवर में पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (चार) को बोल्ड कर दिया.
दूसरे छोर पर प्रभसिमरन ने अक्षर को छठे ओवर में छक्का लगाकर रनगति बढाने की कोशिश की. अक्षर ने हालांकि जितेश शर्मा (पांच) को बोल्ड करके पंजाब को एक और झटका दिया. पावरप्ले के छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 46 रन था और उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
इसके बाद प्रभसिमरन और सैम कुरेन ने संभलकर खेलते हुए ढीली गेंदों का इंतजार किया. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 54 गेंद में 72 रन जोड़े. प्रभसिमरन को 68 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब 15वें ओवर में प्रवीण दुबे की गेंद पर लांगआन सीमारेखा पर रोसोयू ने उनका कैच टपकाया. इसी ओवर में हालांकि कुरेन सीमा पर अमन खान को कैच दे बैठे. कुरेन ने 24 गेंद में 20 रन बनाये.
कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार (2) को मिशेल मार्श के हाथों लपकवाया । प्रभसिमरन ने इसी ओवर में बैकवर्ड स्कवेयर लेग पर छक्का और गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका लगाकर स्कोरबोर्ड को गतिमान रखा.
उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद में खलील अहमद को चौके जड़कर अपना पहला शतक पूरा किया. बाईस बरस के इस बल्लेबाज ने 61 गेंद में दस चौकों और छह छक्कों की मदद से तिहरे अंक को छुआ. उनका पारी का अंत मुकेश कुमार ने किया जिन्हें 19वें ओवर में गेंद सौंपी गई थी. उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन देकर प्रभसिमरन का कीमती विकेट लिया.
आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाये.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)