देश की खबरें | मोहाली की दुकान से सामान फेंकने के आरोपी पंजाब पुलिस का एएसआई निलंबित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के मोहाली स्थित एक दुकान के बाहर रखे सामान को फेंकने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने आरोपी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया है।
चंडीगढ़, 14 जून पंजाब के मोहाली स्थित एक दुकान के बाहर रखे सामान को फेंकने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने आरोपी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को निलंबित कर दिया है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
बाजार संघ के स्थानीय दुकानदार के मुताबिक एएसआई रैंक के अधिकारी ने शनिवार शाम को लॉकडाउन की पांबदी के तहत शाम पांच बजे तक दुकान करने के नियम का अनुपालन नहीं करने पर सवाल किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी एएसआई पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) इकाई में तैनात है।
पीड़ित ने रविवार को पत्रकारों से बताया, ‘‘मोहाली के रहेड़ी मार्केट के फेज 3बी1 के दुकानदार अंकुश शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री की दुकान खोलने का समय शाम सात बजे करने के फैसले की ओर ध्यान दिलाया तब अरोपी पुलिसकर्मी ने चिप्स और ब्रेड रखने की दो अलमारी को धक्का देकर गिरा दिया।
शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ने दही का ट्रे भी अपने वाहन में रख लिया।
बाजार संघ के प्रतिनिधि विनीत वर्मा ने बताया, हालांकि, अन्य दुकानदारों द्वारा आपत्ति जताने पर उसने दही का ट्रे लौटा दिया।
घटना के बाद दुकानदारों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)