Punjab Surprise Inspection: डीआईजी के औचक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी, डीएसपी 'सोते' मिले

उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरमनबीर सिंह गिल ने मंगलवार को होशियारपुर के टांडा में एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया तो वहां एक कांस्टेबल को छोड़कर कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला.

Panjab police (img:ANI)

होशियारपुर (पंजाब), 19 जून : उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरमनबीर सिंह गिल ने मंगलवार को होशियारपुर के टांडा में एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया तो वहां एक कांस्टेबल को छोड़कर कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गिल ने सुबह 7:30 बजे पुलिस थाने का दौरा किया और पाया कि टांडा के थाना प्रभारी (एसएचओ) और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) "अपने घरों पर सो रहे थे". यह भी पढ़ें : Mumbai Murder Case: मुंबई में बीच सड़क पर युवक ने युवती की कर दी हत्या, वीडियो आया सामने- VIDEO

एसएचओ टांडा को कर्तव्य में लापरवाही और पर्यवेक्षण की कमी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. थाने पर केवल एक सहायक मुंशी हेड कॉन्स्टेबल (ए-एमएचसी) मौजूद था.

Share Now

\