चंडीगढ़, आठ अप्रैल: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने अगले महीने से दफ्तरों के कामकाज का समय बदलकर सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न दो बजे तक करने का फैसला किया है. फिलहाल, राज्य सरकार के कार्यालयों का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक है. यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के पीछे मनीष सिसोदिया- CM अरविंद केजरीवाल
मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, “पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि दो मई से सभी सरकारी कार्यालय सुबह साढ़े सात बजे खुलेंगे और अपराह्न दो बजे बंद होंगे.” उन्होंने कहा कि कार्यालय का नया समय 15 जुलाई तक लागू रहेगा. मान ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों समेत कई लोगों से चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान कार्यालयों के समय में बदलाव से बिजली की मांग कम होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, “पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने कहा है कि बिजली का ज्यादा इस्तेमाल (पीक लोड) दोपहर 1.30 बजे के बाद शुरू होता है और अगर सरकारी कार्यालय अपराह्न दो बजे बंद हो जाते हैं, तो बिजली का उपयोग 300 से 350 मेगावाट तक कम करने में मदद मिल जाएगी.” उन्होंने कहा, “मैं भी सुबह साढ़े सात बजे अपने कार्यालय पहुंच जाऊंगा.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY