देश की खबरें | पंजाब सरकार झुग्गियों में रहने वाले और छोटे कास्तकारों को भूमि का अधिकार देगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में झुग्गियों में रहने वाले और विरासत में मिले जमीन के छोटे टुकड़े पर गुजारा करने वाले लोग अब भूमि स्वामित्व अधिकार के योग्य होंगे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर पंजाब में झुग्गियों में रहने वाले और विरासत में मिले जमीन के छोटे टुकड़े पर गुजारा करने वाले लोग अब भूमि स्वामित्व अधिकार के योग्य होंगे।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब झुग्गीवासी (मालिकाना अधिकार) अधिनियम -2020 को अधिसूचित करने को मंजूरी दी गई ताकि झुग्गीवासियों को जमीन का मालिकाना हक मिल सके और उनके लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

यह भी पढ़े | PL Punia Tests Positive For COVID-19: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती.

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय शासन विभाग ने पहले ही ‘बसेरा-मुख्यमंत्री झुग्गी बस्ती विकास कार्यक्रम’ तैयार कर लिया है जो स्थानीय निकायों को कानून लागू करने के लिए निर्देशात्मक खाका मुहैया कराता है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में समावेशी और बराबरी वाले शहरों के साथ ‘झुग्गी मुक्त पंजाब’ का विचार प्रस्तुत किया गया है जिसमें सभी नागरिकों तक मूलभूत नागरिक सुविधाओं, सामाजिक सुविधाओं के साथ सम्मानजनक आश्रय की पहुंच हो।

यह भी पढ़े | Mumbai: मुंबई से सटे नालासोपारा में तुलीन्ज पुलिस स्टेशन में मना जन्म दिन, जांच के आदेश.

राज्य में कृषि भूमि के कब्जे वाले लोगों की कुछ श्रेणियों को मालिकाना हक देने के लिए मंत्रिमंडल ने ‘पंजाब भोंदेदार, भूटेमार, दोहलीरदार, इनसार, मियादी, मुकर्ररीदार, मुधीमार, पनही कदिम, सौंजीदार या तारधक्कड़ (मालिकाना हक) विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इन श्रेणियों में करीब 11,231 लोगों के पास करीब चार हजार एकड़ निजी जमीन का कब्जा है और उन्हें जल्द ही सरकार द्वारा अधिसूचित श्रेणी के हिसाब से मुआवजा देने के बाद मालिकाना हक दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\