देश की खबरें | पंजाब: पंचायत चुनाव में 77 प्रतिशत मतदान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में पंचायत चुनावों में 77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरपंच और पंच पदों के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बगैर राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्नों के मतदान हुआ।
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर पंजाब में पंचायत चुनावों में 77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरपंच और पंच पदों के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बगैर राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्नों के मतदान हुआ।
आयोग ने एक बयान में बताया कि मनसा जिले में सबसे अधिक 83.27 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि तरनतारन में सबसे कम 64.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
इसके अलावा अमृतसर में 68.12, बठिंडा में 79.43, बरनाला में 75.21, फतेहगढ़ साहिब में 78.47, फरीदकोट में 70.21 और फिरोजपुर में 75.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, फाजिल्का में 82.31, गुरदासपुर में 69, होशियारपुर में 69.78 और जालंधर में 66.30 प्रतिशत मतदान हुआ।
बयान के अनुसार, कपूरथला में 66.14, लुधियाना में 67.1, मलेरकोटला में 77.22, मोगा में 69.91, एसएएस नगर में 76.93, श्री मुक्तसर साहिब में 78.27, एसबीएस नगर में 69.52, पटियाला में 73.57, पठानकोट में 79.20, रोपड़ में 77 और संगरूर में 79.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आयोग ने उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को छह ग्राम पंचायतों में पुनर्मतदान कराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)