County Cricket: WTC Final से पहले फॉर्म में दिखे चेतेश्वर पुजारा, ससेक्स के लिए चार मैचों में जड़ा तीसरा शतक
भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शुक्रवार को यहां वॉर्सेस्टरशर के खिलाफ ससेक्स के लिए चार मैचों में अपनी तीसरी शतकीय पारी के साथ इंग्लिश काउंटी सत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा.
वॉर्सेस्टर, पांच मई: भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शुक्रवार को यहां वॉर्सेस्टरशर के खिलाफ ससेक्स के लिए चार मैचों में अपनी तीसरी शतकीय पारी के साथ इंग्लिश काउंटी सत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. लागातार दूसरे सत्र में काउंटी क्रिकेट खेल रहे कप्तान पुजार ने 189 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रनों की पारी खेली. उन्होंने 138 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, पहली बार बिना बैसाखी के चलते दिखे ऋषभ पंत (Watch Video)
पुजारा ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. पुजारा की पारी से टीम ने पहली पारी में वॉर्सेस्टरशर के 264 रन के जवाब में 373 रन बनाये. उन्होंने इससे पहले डरहम के खिलाफ 115 और 35 रन बनाकर ससेक्स को दो विकेट से जीत दिलायी थी.
यॉर्कशर के खिलाफ दो पारियों में विफल होने के बाद इस बल्लेबाज ने ग्लॉस्टरशर के खिलाफ 238 गेंदों पर 20 चौकों और दो छक्कों की मदद से 151 रन बनाए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)