कश्मीर के फलों से लदे ट्रकों की आवाजाही में बाधा पर जनाक्रोश, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानांतरित
कश्मीर घाटी से बाहर के बाजारों के लिए जा रहे फलों से लदे ट्रकों की आवाजाही में बाधा से उपजे जनाक्रोश के बाद बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को स्थानांतरित करते हुए पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया.
जम्मू, 28 सितंबर : कश्मीर घाटी से बाहर के बाजारों के लिए जा रहे फलों से लदे ट्रकों की आवाजाही में बाधा से उपजे जनाक्रोश के बाद बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को स्थानांतरित करते हुए पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया. गृह विभाग ने आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-राष्ट्रीय) राजमार्ग शबीर अहमद मलिक का तबादला आदेश जारी किया. वित्त आयुक्त -सह-अवर मुख्य सचिव राज कुमार गोयल द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है, ‘‘ प्रशासन के हित में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात-राष्ट्रीय) राजमार्ग साबिर अहमद मलिक का तबादला किया जाता है ओर उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया जाता है.’’
इस आदेश के अनुसार रामबन की पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा को अगले आदेश तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. संभागीय आयुक्त (कश्मीर) पांडुरंग के पोले ने मंगलवार को कहा कि जम्मू जाने वाले सभी ट्रकों को आगे जाने दिया गया है तथा 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है. सभी मौसमों में कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाले एकमात्र इस राजमार्ग पर यातायात पिछले सप्ताह रामबण जिले के कैफेटेरिया-मेहर सेक्टर में संपर्क मार्ग के सामने से पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के करण बाधित रहा था. यह भी पढ़ें : बिप्लब देब, मनोनीत सदस्य गुलाम अली ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
सोमवार को कश्मीर के फल उत्पादकों ने इस राजमार्ग पर ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने में प्रशासन की कथित विफलता के विरूद्ध श्रीनगर में प्रदर्शन किया था. राजनीतिक दलों ने भी फल उत्पादकों की परेशानियों को लेकर प्रशासन की आलोचना की थी. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने धमकी दी कि यदि फल उत्पादकों के वाहनों को नहीं जाने दिया जाता है तो श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया जाएगा.