देश की खबरें | छापेमारी में सुक्खू के विश्वासपात्रों के परिसरों से अभियोजन योग्य सामग्री बरामद: भाजपा

शिमला, 10 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने हाल ही में की गई छापेमारी में अभियोजन योग्य दस्तावेज बरामद किए हैं तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दो करीबी करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों ने 29 जून तथा चार जुलाई को कुछ व्यापारियों और ठेकेदारों के प्रतिष्ठानों एवं घरों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसियों ने आभूषण की दुकानों, पेट्रोल पंपों और क्रशर पर छापेमारी कर दस्तावेज एकत्र किए।

भाजपा नेताओं ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि ईडी ने बड़े पैमाने पर ‘‘अवैध खनन’’ के संबंध में कुछ निष्कर्ष निकाला है और पाया है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के ‘‘करीबी विश्वासपात्र ज्ञान चंद तथा प्रताप चंद’’ करोड़ों रुपये के ‘घोटालों’ में शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि ईडी को एक ही खाते में आठ करोड़ रुपये नकद जमा होने के सबूत मिले हैं और ऐसा लगता है कि सरकार ने खुले तौर पर उनका पक्ष लिया तथा राज्य के खजाने को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।

धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने एक वीडियो बयान में आरोप लगाया कि हाल ही में ईडी और आयकर विभाग द्वारा सुक्खू के करीबी कुछ स्टोन क्रशर और होटल मालिकों के परिसरों पर की गई छापेमारी के दौरान भूमि सौदों, नकद लेनदेन और नियमों में हेराफेरी कर निविदा प्रबंधन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

वहीं, एक अन्य वीडियो बयान में देहरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने सुक्खू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘‘मित्रों की सरकार’’ है क्योंकि मुख्यमंत्री अपने मित्रों को लाभ पहुंचा रहे हैं।

सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी क्रशर में से जिस क्रशर पर छापेमारी की गई, वह एकमात्र क्रशर था जो पिछले वर्ष मानसून आपदा के दौरान चालू था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)