देश की खबरें | बदरीनाथ मास्टर प्लान के लिए 424 करोड़ रु का बजट प्रस्तावित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तैयार किए जा रहे बदरीनाथ के मास्टर प्लान के लिए 424 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गोपेश्वर, 21 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तैयार किए जा रहे बदरीनाथ के मास्टर प्लान के लिए 424 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है ।

बदरीनाथ में स्थानीय लोगों के साथ मास्टर प्लान पर चर्चा के दौरान पर्यटन और धर्मस्व सचिव दिलीप जावलकर ने यह जानकारी साझा की ।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: नीतीश कुमार की सभा में लगे लालू जिंदाबाद के नारे, भड़के सीएम बोले- तुमको वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन हल्ला मत करो.

बदरीनाथ की महानिर्माण योजना के विषय में जावलकर ने व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों तथा हक-हकूकधारियों को जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में उनकी आपत्तियां सुनने के अलावा उनकी शंकाओं का निवारण करने का भी प्रयास किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में तैयार यह एक दूरदर्शी योजना है जिसके लिए 424 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है‌।

यह भी पढ़े | मिशन बंगाल के लिए कमर कस चुकी बीजेपी को बड़ा झटका, Gorkha Janmukti Morcha ने छोड़ा साथ, TMC को समर्थन देने का किया ऐलान.

उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचेगा तथा आध्यात्मिक क्षेत्र बदरीनाथ धाम में यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी ।

बदरीनाथ मास्टर प्लान तीन चरणों में प्रस्तावित है। पहले चरण में शेष नेत्र एवं बदरीश झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में बदरीनाथ धाम परिसर तथा आसपास के स्थलों का सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण होना है और इसके बाद तीसरे चरण में शेष नेत्र से बदरीनाथ मंदिर तक आस्थापथ का निर्माण प्रस्तावित है।

सं दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\