आप विधायकों को ‘चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने को लेकर सीबीआई की निंदा का प्रस्ताव पारित

दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की, सदन के निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने को लेकर ‘‘चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने’’ के लिए निंदा की गयी.

आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 5 जुलाई : दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की, सदन के निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने को लेकर ‘‘चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने’’ के लिए निंदा की गयी. यह प्रस्ताव दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में चालकों के स्थानांतरण और नियुक्तियों को कथित रूप से प्रभावित करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों- सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत और बुराड़ी से संजीव झा- के सीबीआई की जांच के घेरे में आने के बाद आया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार डीटीसी के उप मुख्य महाप्रबंधक शकील अहमद ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि कई विधायक, चालकों और अन्य डीटीसी कर्मचारियों के स्थानांतरण और नियुक्तियों से संबंधित मुद्दों में हस्तक्षेप करते थे.

‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज ने सदन में प्रस्ताव रखा जिसे पारित कर दिया गया. प्रस्ताव में कहा गया है कि सदन सदस्यों को निशाना बनाने के प्रयासों के लिए सीबीआई की निंदा करता है जबकि ये सदस्य केवल अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे जो कि निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपेक्षित हैं. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान ‘आप’ विधायकों ने केंद्र पर पार्टी विधायकों को ‘जानबूझकर परेशान’ करने का आरोप लगाया. भारद्वाज ने कहा, ‘‘सीबीआई ने आप के दो विधायकों को बदनाम करने के लिए खबर गढ़ी थी. हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों द्वारा लिखे गए पत्रों की भी जांच कर सकते हैं, जो लोगों के काम के लिए विभिन्न विभागों को लिखे जाते हैं.’’ संजीव झा ने कहा कि यह सीबीआई का एक चयनित तरीका है जिसे एक राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच में झा का नाम सामने आया है. यह भी पढ़ें :नुपुर शर्मा को धमकाने के आरोप में अजमेर दरगाह का मौलवी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा विधायकों को निशाना बनाकर केजरीवाल शासन के दिल्ली प्रारूप को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. भाजपा सरकार की ओर से एक गलत मिसाल कायम की जा रही है. वह हमेशा सत्ता में नहीं रहेंगे और उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जा सकता है.’’ अन्य विधायकों ने झा के साथ सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वह इन साजिशों से डरते नहीं हैं. उन्होंने मांग की कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ एक संदेश भेजा जाना चाहिए. भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सीबीआई द्वारा पकड़े गए डीटीसी अधिकारी ने अपने आप को बचाने के लिए ‘आप’ विधायकों के नामों का हवाला दिया होगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई के तेज दिमाग वाले अफसर इस तरह के तुच्छ मामले की जांच में अपनी मानसिक क्षमता खर्च कर रहे हैं.

Share Now

\