जेएसपीएल की प्रवर्तक कंपनियों ने 391 करोड़ रुपये का कर्ज लौटाया

ये कंपनियां ओपेलिना सस्टेनेबल सर्विसेज लि., ओपीजे ट्रेडिंग प्राइवेट लि. और गगन इंफ्रा एनर्जी हैं।

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) की तीन प्रवर्तक कंपनियों ने वित्तीय संस्थानों का 391 करोड़ रुपये का कर्ज लौटाया है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये कंपनियां ओपेलिना सस्टेनेबल सर्विसेज लि., ओपीजे ट्रेडिंग प्राइवेट लि. और गगन इंफ्रा एनर्जी हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन प्रवर्तक कंपनियों ने तीन दिसंबर 2019 की स्थिति के अनुसार कुल 747 करोड़ रुपये के कर्ज में से करीब 391 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।’’

उसने कहा कि इस भुगतान के साथ प्रवर्तक स्तर पर शेयरों के एवज में लिये गये कुल कर्ज में से 356 करोड़ रुपये का कर्ज रह गया है।

ओपी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में मौजूद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\