विकास दुबे के सहयोगी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाएगी कार्यवाही
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के साथी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ के खिलाफ बृहस्पतिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में बताया कि जयकांत बाजपेयी के विरूद्ध गिरोह बनाकर अपराध करने व अवैध संपत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नजीराबाद कानपुर में उप्र गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
लखनऊ, 31 जुलाई: कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के साथी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ के खिलाफ बृहस्पतिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में बताया कि जयकांत बाजपेयी (Jaykant Vajpayee) के विरूद्ध गिरोह बनाकर अपराध करने व अवैध संपत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नजीराबाद कानपुर में उप्र गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंग के अन्य सदस्यों में उसके भाई शोभित बाजपेयी, रजयकांत बाजपेयी तथा अजयकांत बाजपेयी शामिल है.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने जय बाजपेयी द्वारा कथित रूप से अर्जित की गई अवैध संपत्ति संबंधी का मामला आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter: यूपी की योगी सरकार ने विकास दुबे के सहयोगी का मामला आई-टी, ईडी को सौंपा
गृह विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, बाजपेयी के खिलाफ मामला प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होता है, इसलिए राज्य सरकार ने इस मामले को आयकर विभाग और ईडी को सौंपने का फैसला किया.