देश की खबरें | हंगामे के बाद ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

भुवनेश्वर, 25 सितंबर ओडिशा विधानसभा में बीजू जनता दल (बीजद) सरकार की शासन शैली पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों का नोटिस खारिज किये जाने के बाद सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ।

बीजद सदस्यों ने भी कटक और संबलपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के कथित रखरखाव न होने का मुद्दा उठाया।

विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने सदन की कार्यवाही पहले एक घंटे के लिए सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक स्थगित की, लेकिन बाद में भी हंगामा जारी रहने पर कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

सदन में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, भाजपा सदस्य आसन के पास पहुंच गये और अपना नोटिस खारिज किये जाने के विरोध में नारे लगाने लगे।

बीजद सदस्यों ने भी कटक और संबलपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का कथित रखरखाव न होने के मुद्दे पर विरोध जताया।

सदन के बाहर विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने कहा कि प्रस्ताव की स्वीकार्यता पर चर्चा के लिए भाजपा का नोटिस अध्यक्ष ने बिना कारण बताये खारिज कर दिया।

माझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस पर चर्चा चाहते थे कि सचिव प्रभावशाली है या मंत्री। प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।’’

माझी ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार पलायनवादी की तरह काम कर रही है।’’

कांग्रेस सदस्य ताराप्रसाद बाहिनीपति ने सदन को स्थगित करने के लिए भाजपा और बीजद दोनों पर आरोप लगाया।

बाहिनीपति ने कहा, ‘‘वे दोनों (बीजद और भाजपा) अलग नहीं, बल्कि एक ही हैं। उन्होंने कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा रोकने के लिए सदन को स्थगित करवा दिया। दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग महज दिखावा है।’’

बीजद सदस्य दीपाली दास ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत में केंद्रीय लापरवाही का मुद्दा उठाया।

उन्होंने दावा किया कि राजमार्ग के खराब रखरखाव के कारण दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)