देश की खबरें | लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही 14 मार्च से पूर्वाह्न 11 बजे से होगी : सूत्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने की संभावना है । सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
नयी दिल्ली, आठ मार्च संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने की संभावना है । सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों के बैठने के लिये अपने अपने चैम्बर और गैलरी का उपयोग किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा के सभापमि एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को मुलाकात की और बजट सत्र के दूसरे चरण में बैठने की व्यवस्था के बारे में चर्चा की ।
दोनों सदनों के महासचिवों ने कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आने और काफी टीकाकरण होने के परिप्रेक्ष्य में इस मुद्दे पर चर्चा की।
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण में राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे जबकि लोकसभा की कार्यवाहर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चली।
संसद का बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हुआ था और एक जनवरी को केंद्रीय बजट पेश किया गया था । प्रथम चरण में दोनों सदनों की बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए दो पालियों में कार्यवाही संचालित की गई थी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)