खेल की खबरें | प्रियांशु तथा अर्जुन-कपिला की जोड़ी सिंगापुर मास्टर्स से बाहर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत का सिंगापुर मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में स्वर्णिम अभियान गुरुवार को यहां प्री क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाई नारोका से हारने के साथ ही समाप्त हो गया।
सिंगापुर, आठ जून भारत के उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत का सिंगापुर मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में स्वर्णिम अभियान गुरुवार को यहां प्री क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाई नारोका से हारने के साथ ही समाप्त हो गया।
पहले दौर में विश्व के 15वें नंबर के खिलाड़ी जापान के कांता सुनेयामा को हराने वाले गैर वरीयता प्राप्त राजावत नारोका से सीधे गेम में 17-21, 16-21 से हार गए।
पहले दौर में भारत के एचएस प्रणय को हराने वाले विश्व में चौथे नंबर के नारोका ने विश्व में 37वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ शुरू से दबदबा बनाए रखा और 47 मिनट में जीत दर्ज की।
पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी से 41 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 19-21 से हार गए।
टूर्नामेंट में अब केवल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत बचे हुए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से होगा।
इससे पहले ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल पहले दौर में बाहर हो गए थे।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 11वें नंबर पुरुष युगल जोड़ी तथा त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)