ताजा खबरें | प्रियंका गांधी ने कोविड रोधी टीके को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने कोविड रोधी टीके के मुद्दे पर शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि टीका लगवाने वाले कई स्वस्थ युवाओं को दिल का दौरा पड़ रहा है।
दावणगेरे (कर्नाटक), चार मई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने कोविड रोधी टीके के मुद्दे पर शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि टीका लगवाने वाले कई स्वस्थ युवाओं को दिल का दौरा पड़ रहा है।
प्रियंका ने यहां एक चुनावी रैली में टीकों और चुनावी बॉण्ड मुद्दे के बीच संबंध बताते हुए आरोप लगाया कि टीकों का निर्माण उस कंपनी द्वारा किया गया था, जिसने भाजपा को 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया था।
उन्होंने दावा किया कि खबरों में कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड रोधी टीका लगवाया उनमें से कुछ को दिल का दौरा पड़ रहा है।
उन्होंने दावा किया कि हाल में इस संबंध में एक रिपोर्ट आई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हट्टे-कट्टे और स्वस्थ युवाओं को दिल का दौरा पड़ रहा है, वे बीमार नहीं थे, ऐसा टीके की वजह से हुआ है। ये सभी टीके उस कंपनी ने बनाए थे, जिसने मोदी जी को 52 करोड़ रुपये का चंदा दिया था।’’
केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि चाहे वह टीके के जरिए हो, या किसी पर छापा मारकर चंदा लेना हो या किसी के खिलाफ मामला दर्ज करना और बाद में उसे वापस लेना हो, ऐसे कई उदाहरण हैं। सच्चाई यह है कि यह सरकार भ्रष्ट है।’’
उन्होंने कहा कि वे चुनावी बॉण्ड योजना लेकर आये, जिसके माध्यम से उन्होंने सभी से चंदा लिया। प्रियंका ने कहा, ‘‘गुजरात में उस पुल को बनाने वालों से चंदा लिया गया, जो ढह गया और कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कोविड टीका बनाने वालों से चंदा लिया।’’
प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा, ‘‘क्या आप सभी ने टीका लगवाया था? आपको याद है टीके के प्रमाणपत्र पर किसकी फोटो थी? मोदी जी की फोटो थी या नहीं?’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)