मुंबई, 28 जुलाई अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति पॉपस्टार निक जोनस ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने बिहार और असम में बाढ़ राहत के लिए धनराशि दान की है और इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से इन आपदाग्रस्त राज्यों में सहायता करने का भी आग्रह किया है।
सोमवार को आई एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, असम के 22 जिलों में 22.34 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 103 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग भूस्खलन में मारे गए।
2016 से 2019 तक असम की ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करने वाली प्रियंका ने कहा कि राज्य बाढ़ से ‘तबाह’ हो गया है।
यह भी पढ़े | मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED ने सीएम गहलोत के भाई को भेजा समन, बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया.
प्रियंका ने एक बयान में कहा, ‘‘निक और मैंने दान दिया है। हम वहां काम करने वाले संगठनों की सहायता करें ताकि वे जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें।’’
38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि दोनों ने बिहार में राहत कार्यों के लिए भी मदद की है, जहां के 11 जिलों में कुल 24.42 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं।
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 6,800 से अधिक लोगों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने सुरक्षित निकाला है।
झारखंड के जमशेदपुर में पैदा हुईं प्रियंका ने कहा कि बिहार भीषण बाढ़ से जूझ रहा है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर की एक पोस्ट में लिखा, ‘‘निक और मैंने पहले ही कुछ संगठनों को दान किया है जिनकी टीमें राज्य में सक्रिय राहत और पुनर्वास कार्य में लगी हैं। अब आपकी बारी है। #बिहार बाढ़।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)