देश की खबरें | प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामला: अमरिंदर सिंह ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान ''सुरक्षा में गंभीर चूक'' के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठायी और कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए।
पटियाला (पंजाब), छह जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान ''सुरक्षा में गंभीर चूक'' के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठायी और कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ना चाहिए।
अमरिंदर ने किसानों से कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान उनके प्रतिद्वंद्वियों के अवास्तविक वादों पर भरोसा नहीं करें और सोच-समझकर मतदान करें।
पंजाब में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता बाधित किये जाने के कारण बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसा रहा था और मोदी शहीद स्मारक पर होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लिये बिना लौट गए थे।
अमरिंदर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरिंदर सिंह खेड़की को अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, '' यह एक गंभीर सुरक्षा चूक थी और मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।''
अमरिंदर ने आरोप लगाया कि सुरक्षा चूक के मामले में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा, '' यह नेतृत्व नहीं, कायरता है।''
अमरिंदर ने आरोप लगाया कि चन्नी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था का पालन कराने में नाकाम रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)