Pohela Boishakh-Vishu Wishes: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने पोइला बोइशाख-वीशू की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश-दुनिया में रह रहे बांग्ला समुदाय के लोगों को बांग्ला नव वर्ष ‘‘पोइला बोइशाख’’ और केरलवासियों को उनके नव वर्ष ‘‘विशु’’ की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस अवसर पर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना की.

पीएम मोदी/ राहुल गांधी, फाइल फोटो (Photo: PIB/FB)

Pohela Boishakh-Vishu Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को देश-दुनिया में रह रहे बांग्ला समुदाय के लोगों को बांग्ला नव वर्ष ‘‘पोइला बोइशाख’’ और केरलवासियों को उनके नव वर्ष ‘‘विशु’’ की शुभकामनाएं दीं.  दोनों नेताओं ने इस अवसर पर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘शुभ नव वर्ष. पोइला बोइशाख की ढेरों शुभकामनाएं। यह विशेष अवसर उत्कृष्ट बांग्ला संस्कृति का द्योतक है. मैं आशा करता हूं कि आने वाला नया साल आपके जीवन में आनंद, शांति और समृद्धि लेकर आए.हमारी सभी इच्छाएं पूरी हों.

बैशाख महीने का पहला दिन बांग्ला समुदाय के लिए खासा महत्व रखता है. वह इस दिन को ‘‘पोइला बोइशाख’’ यानी नव वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाता है,प्रधानमंत्री ने केरल में मनाए जाने वाले विशु के अवसर पर देशभर में रह रहे मलयाली भाषी लोगों को बधाई दी. उन्होंने इन लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की.मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘विशु के विशेष अवसर पर आप सभी को बधाई, खासकर दुनियाभर में रह रहे मलयाली भाषी लोगों को. मैं कामना करता हूं कि यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में खुशी और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. यह भी पढ़े: Pohela Boishakh 2022 Messages: पोइला बैसाख के इन हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

राहुल गांधी ने विषु के मौके पर ट्वीट कर कहा, हैप्पी विषु! आशा है कि नया साल आपके और आपके प्रियजनों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए. वहीं राहुल गांधी ने एक अन्य ट्विट में कहा, पोइला बोइशाख के पावन अवसर पर बधाई! यह पारंपरिक बंगाली नव वर्ष सभी के लिए शांति और समृद्धि लेकर आए.

गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसा मसीह को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, इस गुडफ्राइडे पर प्यार, करुणा और क्षमा हमारे विचारों और कर्मों का मार्गदर्शन करे.

वहीं इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ईश्वर में आपका विश्वास, आपके दिल में शांति और आपके जीवन में नई आशा लाए। भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दे! आपका गुडफ्राइडे मंगलमय हो!

Share Now

\