कोरोना परीक्षण बढ़ाने की बाधाओं को प्रधानमंत्री मोदी यथाशीघ्र दूर करें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये इसके परीक्षण को बढ़ाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये तेज गति से काम करने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस परीक्षण का दायरा बढ़ाने की सरकार से लगातार मांग कर रही है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये इसके परीक्षण को बढ़ाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये तेज गति से काम करने का अनुरोध किया है. गांधी ने रविवार को इस बारे में विशेषज्ञों की राय का हवाला देते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘इस वायरस से निपटने के लिये इसके संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाना ही कारगर विकल्प है. भारत को अभी एक लाख लोगों में से 40 हजार का परीक्षण कराने के स्तर को बढ़ाना होगा.’’

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक व्यापक पैमाने पर परीक्षण करना कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने का कारगर तरीका है. गांधी ने कहा कि भारत में परीक्षण किट की उपलब्ध्ता के बावजूद कुछ बाधायें परीक्षण के दायरे को व्यापक बनाने में आड़े आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को लेकर बोले उद्धव ठाकरे, फिलहाल ट्रेनें तो नहीं चलेंगी, लेकिन घर भेजने के लिए निकाल रहे हैं रास्ता

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस (Congress) परीक्षण का दायरा बढ़ाने की सरकार से लगातार मांग कर रही है.

Share Now

\