बंगाल की खाड़ी में आसन्न चक्रवात से निपटने की तैयारियों की प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा की
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 2 दिसंबर : बंगाल की खाड़ी में आसन्न चक्रवात से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गाउबा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में प्रधानमंत्री के समक्ष चक्रवात की वर्तमान स्थिति और इसके संभावित असर के बारे में एक प्रस्तुति के जरिए जानकारी दी गई. ऐसी आशंका जताई गई है कि चक्रवात आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है. यह भी पढ़ें : Omicron Variant: क्या ओमीक्रोन डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि एक चक्रवाती तूफान शनिवार की सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंच सकता है. ओड़िशा सरकार ने राज्य के 13 जिलों के जिलाधिकारियों को लोगों को तटीय इलाकों से बाहर निकालने और राहत व बचाव कार्य के लिए तैयार रहने को कहा है.