Rojgar Mela 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी! PM मोदी आज नौकरी पाने वाले 71000 नौजवानों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानी आज भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

PM Narendra Modi (Photo Credits ANI)

Rojgar Mela 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानी आज भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री इस अवसर पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी करेंगे. पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है.

जानें पीएमओ ने क्या कहा

पीएमओ ने कहा, "यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं वित्तीय सेवा शामिल हैं. यह भी पढ़े: Rojgar Mela: 1 लाख से ज्यादा युवाओं को PM मोदी ने दी सरकारी नौकरी, वर्चुअल बांटे नियुक्ति पत्र, VIDEO देखेंं

रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई

रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी. हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\