देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी अगले दो दिन तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) और शुक्रवार को केरल में ‘विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय गहरा पानी बहुउद्देशीय बंदरगाह’ का उद्घाटन करेंगे।

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) और शुक्रवार को केरल में ‘विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय गहरा पानी बहुउद्देशीय बंदरगाह’ का उद्घाटन करेंगे।

एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी अगले दो दिन में आंध्र प्रदेश सहित तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे तीनों राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां पहले ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। यह चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ लाएगा।

वेव्स 2025 की टैगलाइन है ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ । इसमें 90 से अधिक देशों की भागीदारी होगी, जिसमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे।

केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाला बंदरगाह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है, जो विकसित भारत के एकीकृत दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में भारत के समुद्री क्षेत्र में की जा रही परिवर्तनकारी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और संपर्क सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश में सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

वह संपर्क बढ़ाने और क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

अन्य परियोजनाओं के अलावा वह आंध्र प्रदेश के नागयालंका में लगभग 1,460 करोड़ रुपये की लागत वाली मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें एक प्रक्षेपण केंद्र, तकनीकी उपकरण सुविधाएं, स्वदेशी रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम शामिल होंगे जो देश की रक्षा तैयारियों को बढ़ाएंगे।

वह विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में 'पीएम एकता मॉल' की आधारशिला रखेंगे।

पीएमओ ने कहा कि इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना, मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करना, 'एक जिला एक उत्पाद' को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना, ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाना और स्वदेशी उत्पादों की बाजार में उपस्थिति बढ़ाना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\