नागपुर, 10 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर यह झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि अगर वह तीसरी बार इस पद पर आसीन होते हैं तो संविधान बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के निरंतर फैलाए जा रहे झूठ से पता चलता है विपक्षी गठबंधन नए विचारों के मामले में ‘‘दिवालियापन’’ का सामना कर रहा है।
महाराष्ट्र की नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में नागपुर जिले के कन्हान शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर की आत्मा उन्हें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के लिए आशीर्वाद दे रही होगी।
मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान भी यह झूठ फैलाया गया था कि संविधान बदल दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन झूठ फैला रहा है कि अगर वह तीसरी बार पद पर आसीन होते हैं तो लोकतंत्र और संविधान कमजोर हो जाएगा।
मोदी ने कहा, ‘‘उनका दिवालियापन इतना बड़ा है कि उनके पास कोई नया विचार नहीं है। जब देश में आपातकाल लगाया गया तो क्या लोकतंत्र खतरे में नहीं था। लेकिन, जब एक गरीब परिवार का बेटा प्रधानमंत्री बन गया, तो ये लोग कहने लगे कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में हैं। ये ‘इंडिया’ गठबंधन के लोग गरीबों को आगे बढ़ते नहीं देख सकते।’’
मोदी ने लोगों से अपने बहुमूल्य वोट से ‘इंडिया’ गठबंधन को उसके ‘‘पाप’’ के लिए दंडित करने को कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ‘एक देश, एक संविधान’ की अवधारणा को देश में लागू नहीं होने दिया। मोदी ने सवाल किया कि अगर संविधान विपक्ष के लिए इतना महत्वपूर्ण था, तो उसने 70 साल तक इसके प्रावधानों को पूरे देश में लागू करने का साहस क्यों नहीं दिखाया?
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह मोदी है जिसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक संविधान लागू किया। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बनाए रखा। भारत का संविधान और जम्मू-कश्मीर का संविधान अलग-अलग थे और यह मोदी ही है जिसने अनुच्छेद 370 को हटाया और जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू किया।’’
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अनुच्छेद 370 हटाने के फायदे बताने के बयान को लेकर उन पर हमला बोला।
मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज उन्हें गाली देने वालों में वह भी शामिल हैं।
उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने के लिए विपक्ष की आलोचना की।
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने भी रैली को संबोधित किया और मोदी को आश्वासन दिया कि भाजपा विदर्भ की सभी दस लोकसभा सीट जीतेगी। गडकरी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत का चेहरा बदल गया है और भाजपा ने 10 साल में वह कर दिखाया जो कांग्रेस 60 साल के शासन में नहीं कर सकी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रैली को संबोधित किया।
आशीष
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)