बेंगलुरु, 31 अक्टूबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘जालसाजी’’ का सहारा लेकर चुनाव जीत रहे हैं।
उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया।
खरगे ने अपने दावे के समर्थन में मशहूर उद्योगपति एलॉन मस्क के ईवीएम की वास्तविकता पर सवाल उठाने वाले बयान का भी जिक्र किया।
खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव नहीं जीता है। सब कुछ धोखाधड़ी है। उन्होंने मतदाता सूची से 10,000 नाम हटवा दिए या 10,000 से 20,000 नए नाम जोड़ दिए। यह सच है लेकिन सवाल यह है कि इसे कैसे साबित किया जाए।’’
वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
खरगे ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ मस्क ने कहा है कि ईवीएम को कंप्यूटर के माध्यम से बदला और हैक किया जा सकता है।
उनका कहना था कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस या इटली जैसा कोई भी प्रमुख पश्चिमी देश ईवीएम का उपयोग नहीं करता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ईवीएम का बचाव करने वाले भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया।
खरगे ने कहा, ‘‘वे (भाजपा) कहते हैं कि जब हम जीतते हैं तो हम ईवीएम को दोष नहीं देते हैं और मतपत्र की मांग नहीं करते हैं, लेकिन जब भाजपा जीतती है तो ईवीएम को दोष देते हैं।’’
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, ‘‘हम उनकी रणनीति को जानते हैं। वे जानते हैं कि क्या करना है, कहां और किसे करना है।’’
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों को धर्म और जाति के आधार पर एकजुट करने के बजाय उन्हें ‘बांटने’ का भी आरोप लगाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)