विदेश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान और यूएई के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और विभिन्न क्षेत्रों में अपने देशों के साथ सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

कजान (रूस), 23 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और विभिन्न क्षेत्रों में अपने देशों के साथ सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए मंगलवार को रूस के शहर कज़ान पहुंचे थे।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ ‘‘एक बेहतरीन बैठक’’ की, जिस दौरान ‘‘व्यापार व सांस्कृतिक संबंधों सहित भारत और उज्बेकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव के साथ व्यापक चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।”

प्रधानमंत्री ने मिर्जियोयेव के साथ अपनी बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मिर्जियोयेव ने व्यापार, आर्थिक, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित भारत-उज्बेकिस्तान द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर अपने भाई एवं संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मिलकर मुझे खुशी हुई।’’

उनके कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

मोदी ने कजान में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सीसी से भी बातचीत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\